हाल ही में उर्जित पटेल का नाम सुर्ख़ियों में आ गया है। भारत सरकार ने उर्जित पटेल का नाम आरबीआई के अगले गवर्नर के रूप में फाइनल कर दिया है। उर्जित 04 सितंबर 2016 को आरबीआई के गवर्नर का कार्यभार संभाल लेंगे।
आइए जानते है उनके बारे में।
उर्जित पटेल इस समय भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर हैं। डिप्टी गवर्नर रहते हुए बैंक की कई सारी महत्वपूर्ण पॉलिसी को वो देखते है। पटेल ने लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से 'बैचलर्स इन इकोनॉमिक्स ' की डिग्री हासिल की। उसके बाद 1986 में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एम फिल कर लिया। 1990 में येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट इन इकोनॉमिक्स की डिग्री भी कर ली और फिर इंटरनेशनल मोनेट्री फण्ड से जुड़ गए।
उसके बाद इन्होंने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में कई जगह अपनी सेवाएं दी। 11 जनवरी 2013 को उर्जित पटेल को भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त कर दिया। और उन्होंने तत्कालीन डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण से कार्यभार लिया।
20 अगस्त 2016 को उन्हें तत्कालीन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की जगह गवर्नर ऑफ़ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया नियुक्त कर दिया गया। उर्जित पटेल 04 सितंबर 2016 से गवर्नर पद का कार्यभार संभालेंगे।
ये पोस्ट परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिखी गयी है। अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।
Copyright© 2015-2018 SSChelp.in Powered by dataNcode | Disclaimer and Terms
Contact Us Mail Us